जबलपुर : हाइवा ने मजदूरों से भरे ऑटो में मारी पीछे से टक्कर, 7 की मौत
जबलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। सिहोरा मझगवां रोड में बुधावार शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें हाइवा चालक की लापरवाही की वजह से मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम नुंजा नुंजी के पास मजदूरों से भरे ऑटो में पीछे से टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटते हुए ऑटो को ले गया जिसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि और भी लोग गंभीर हैं जिन्हें सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा शाम पांच बजे के करीब हुआ जब मजदूरों से भरे लोडिंग ऑटो को हाइवा ने पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, और घसीटता ले गया। सभी मृतक और घायल मजदूर ग्राम प्रतापपुर के बताये जा रहे है जो मजदूरी करने के लिए सोयाबीन की फसल काटने दूसरे जिलों में जा रहे थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।