दतिया: तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान
दतिया, 13 अप्रैल (हि.स.)। दतिया, भांडेर, सेवढ़ा में बारिश और ओलावृष्टि,दतिया जिले में शनिवार की शाम को मौसम खराब हो गया। इस दौरान बारिश के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई।बता दें कि शाम को ही मौसम बदल गया था और तेज हवा के साथ हुई बारिश, शाम को अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ आसमान से ओले भी गिरे। वहीं, बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई।
जिले में शनिवार को दिनभर धूप निकलने के बाद शाम में मौसम में बदलाव और बारिश शुरू हो गई।शनिवार को शाम ठंडी हवा चली और शाम को मौसम में फिर से बदलाव आया और आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, वही जिगना क्षेत्र में सड़क से लेकर खेतों में चारों तरफ ओले ही ओले नजर आएं,बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में दो डिग्री की कमी आई है। बारिश होने से हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई,तेज हवा और ओलावृष्टि के कारण फसल में नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/राजू/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।