अनूपपुर: भाई के नाम पर फर्जी दस्तावेज से हासिल की कॉलरी की नौकरी, वीआरएस भी ले लिया, केस दर्ज

अनूपपुर: भाई के नाम पर फर्जी दस्तावेज से हासिल की कॉलरी की नौकरी, वीआरएस भी ले लिया, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: भाई के नाम पर फर्जी दस्तावेज से हासिल की कॉलरी की नौकरी, वीआरएस भी ले लिया, केस दर्ज


अनूपपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कॉलरी की नौकरी करने और स्वैच्छित सेवानिवृत्ति लेकर पेंशन प्राप्त करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने भाई के लिए कॉलरी से आए कॉल लेटर के आधार पर फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल कर ली थी। अब भाई की शिकायत पर शुक्रवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता 59 वर्षीय महेंद्र सोनी पुत्र शिव रतन सोनी निवासी चेतना नगर अनूपपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 21 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई सुरेश सोनी पुत्र शिव रतन सोनी ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उसके नाम से कॉलरी की नौकरी हासिल कर ली। बाद में सेवानिवृत्ति लेकर पेंशन प्राप्त कर रहा है।

इंटरव्यू लेटर में अपनी फोटो लगाई

पुलिस की जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता महेंद्र सोनी पुत्र शिवरतन सोनी ने कॉलरी में नौकरी प्राप्त करने के लिए बुढ़ार रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराया था। सीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में नौकरी करने के लिए रोजगार कार्यालय बुढार से उसके पते पर डाक के जरिए इंटरव्यू लेटर भेजा गया था। यह लेटर उसके भाई सुरेश सोनी के हाथ लग गया। उसने अपने फर्जी दस्तावेज, फोटो, अपनी पत्नी व लड़कों का लगाकर नौकरी हासिल कर ली और 6 अक्टूबर 1989 से एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की 11/12 खदान में महेंद्र सोनी के नाम से ड्यूटी करने लगा था। इसकी जानकारी आवेदक व अन्य लोगों को होने पर 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पेंशन लेने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेश सोनी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 का अपराध दर्ज कर लिया है।

अलग-अलग नाम से खुलवाया था खाता

शिकायतकर्ता ने बताया कि सुरेश सोनी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दो अलग-अलग आईडी अलग-अलग नाम से बनाकर धोखाधड़ी की। उसने स्टेट बैंक आफ इंडिया जमुना कॉलरी में महेंद्र सोनी के नाम पर खाता खुलवाया था। वहीं अनूपपुर दुलहरा में सुरेश सोनी के नाम पर बचत खाता खुला रखा था। जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story