जबलपुर : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर किया भोजन
जबलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल का शनिवार को आदिवासी वाहुल्य विकासखण्ड कुंडेश्वर धाम के ग्राम पड़रिया में आत्मीय स्वागत किया गया । राज्यपाल यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर शामिल हुये । राज्यपाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित जनसंवाद के कार्यक्रम में महिला सरपंचों एवं छात्रों से संवाद किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सीताराम के निवास पर विधायक संतोष वरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया के साथ भोजन भी किया।
राज्यपाल डॉ मंगुभाई पटेल का पडरिया पहुँचने पर जनजातीय कलाकारों ने पंरपरागत नृत्य से स्वागत किया । उन्हें बैगा पगड़ी पहनाई गई तथा तुलसी का पौधा सौंपा गया । राज्यपाल पहले पड़रिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर में शामिल हुये । उन्होंने यहाँ सिकलसेल एनीमिया के कारण, उपचार एवं निदान पर तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण इस मौके पर किया । उन्होंने सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे, बैगा समूह के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड तथा क्षय रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट प्रदान किये ।
राज्यपाल ने शाला के विद्यार्थियों द्वारा लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा भूगोल, विज्ञान और ग्रामीण परिवेश पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किये गये थे । प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान बच्चों से सम्बंधित विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी । राज्यपाल ने क्षेत्र के महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रदर्शित करती इस प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।