ग्वालियर: 550 किमी पदयात्रा करके आज मंगल प्रवेश करेंगे विहर्ष सागर महाराज
ग्वालियर, 15 अप्रैल(हि.स.)। गणाचार्य श्री विराग सागर महाराज से मुनिश्री से आचार्य की पदवी प्राप्त करने के बाद आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज पहली बार ग्वालियर में मंगलवार, 16 अप्रैल को प्रवेश करेंगे। विहर्ष सागर महाराज आगामी 21 अप्रैल को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। उनके साथ मुनिश्री विजयेश सागर महाराज और मुनिश्री विश्वहर सागर महाराज भी आएंगे।
उल्लेखनीय है कि विहर्ष सागर महाराज इंदौर से 27 फरवरी को विहार कर 550 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए देवास, मक्सी, ब्यावर, गुना, शिवपुरी से जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर की यात्रा करते हुए ग्वालियर में मंगल प्रवेश करेंगे। महावीर जयंती समिति के मुख्य संयोजक अनुराग जैन एवं संयोजक विनय कासलीवाल ने बताया कि महावीर जयंती महोत्सव समिति वृहत्तर ग्वालियर के तत्वावधान में आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज, मुनिश्री विजयेश सागर और मुनिश्री विश्वहर सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश नया बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से सुबह 7:30 बजे से गाजेबाजे के साथ होगा। मंगल प्रवेश शोभायात्रा में महिला केसरिया साड़ी और पुरुष सफेद परिधान में सम्मिलित होंगे। जैन समाज की अलग-अलग शाखाएं और मंदिर समिति के पदाधिकारी रंगोली सजाकर आचार्यश्री ससंघ का स्वागत करेंगे। प्रवेश शोभायात्रा नया बाजार से शुरू होकर हुजरात रोड, दौलतगंज, पारखजी का बाड़ा, सराफा बाजार, महाराज बाड़ा, मोर बाजार, दाना ओली से नई सडक़ होते हुए कार्यक्रम स्थल चंपाबाग धर्मशाला पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।