ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले सैलानियों को न हो कोई परेशानीः कमिश्नर
ग्वालियर, 30 जनवरी (हि.स.)। ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएँ मिलें। इसके साथ ही देश भर से आए व्यापारियों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। इसके लिये मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर मेले को सुचारू रूप से संचालित करें।
यह निर्देश संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने मंगलवार को ग्वालियर मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। मेला प्राधिकरण सभाकक्ष में हुई बैठक में मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, एडीएम टीएन सिंह, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव ने बैठक में मेला प्राधिकरण की ओर से पुलिस वेलफेयर के लिये दो लाख रुपये का चैक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तथा फायर सुविधा के लिये नगर निगम आयुक्त को दो लाख रुपये का चैक प्रदान किया।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने बैठक में कहा कि मेले के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिये मेला प्राधिकरण के अधिकारी निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर रखें। मेले का कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ आपस में निरंतर संवाद करते रहें। मेले की साफ-सफाई और स्ट्रीट लाईट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। झूला सेक्टर में निरंतर जाँच की जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित न हो। मेले की पार्किंग में अधिक राशि लेने की शिकायत के संबंध में संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
संभागीय आयुक्त सिंह ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी नियमित रूप से मेले का भ्रमण करें और मेले के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यह सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।