मप्रः ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक, कमिश्नर ने तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 25 दिसम्बर 2023 से 25 फरवरी 2024 तक मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह एवं एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, प्रभारी कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, एडीएम टीएन सिंह, मेला सचिव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि मेला आयोजन से पूर्व मेले की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली जाए। इसके साथ ही मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा के संबंध में भी पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। मेले के दौरान अस्थायी चिकित्सालय एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था हो। इसके साथ ही फायरब्रिगेड की व्यवस्था भी रखी जाए।
उन्होंने बैठक में कहा कि मेला परिसर में अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिये अभियान चलाकर कार्य किया जाए। इसके लिए एसडीएम, एडिशनल एसपी एवं अपर आयुक्त नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेले के दौरान सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। बैठक में यह भी तय किया गया कि फायरब्रिगेड की उपलब्धता के एवज में नगर निगम को और सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पुलिस वेलफेयर में मेला प्राधिकरण दो लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि विभागीय प्रदर्शनियों के लिये सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों को समय रहते प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए जाएँ। जिला प्रशासन की ओर से मेला अवधि में मजिस्ट्रियल अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए।
एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले में बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। सैलानियों की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। इसके साथ ही अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिये भी पुख्ता प्रबंध हों। उन्होंने सैलानियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मेले में भव्यता से आयोजित हों सांस्कृतिक कार्यक्रम
ग्वालियर व्यापार मेले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी समय रहते तय करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता से करने की बात भी कही गई। स्थानीय कलाकारों को भी मेले में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करने हेतु मंच एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।