ग्वालियरः जिले में आज 7 जरूरतमंद महिलायें बनेंगीं “शक्ति दीदी”

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिले में आज 7 जरूरतमंद महिलायें बनेंगीं “शक्ति दीदी”


- वर्तमान में 85 शक्ति दीदियां संभाल रही हैं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी

ग्वालियर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण के लिये शक्ति दीदी के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को 7 जरूरतमंद महिलायें “शक्ति दीदी” बनेंगीं।

जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में वर्तमान में शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 85 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।

कलेक्टर रुचिका चौहान प्रात: 11.30 बजे पिंटो पार्क तिराहा के पास स्थित ग्वालियर एनर्जी स्टेशन पेट्रोल पंप पर सुनीता व राजकली कुशवाह को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगी। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह रायरू स्थित इन्द्रा ऑटो पेट्रोल पंप पर अंजली, संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग लक्ष्मीगंज स्थित हरीलीला सर्विसेज पेट्रोल पंप पर राधा शाक्य व सुनीता यादव, संयुक्त कलेक्टर सुरेश बरहादिया भिण्ड रोड गोले का मंदिर स्थित शारदा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर उमा ओझा को एवं डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल डीबी सिटी के सामने स्थित सांई हरीलीला पेट्रोल पंप पर नीलम बाथम को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलवायेंगीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story