ग्वालियर: तिघरा बांध के तीन गेट फिर खुले, हर घंटे रखी जा रही है नजर
-कैटमेंट से आ रहा पानी, सांक नदी के लिए छोड़ा पानी
ग्वालियर, 17 सितम्बर (हि.स.)। तिघरा बांध में पानी की आवक बढऩे से जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार दो एक बार फिर एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। मंगलवार सुबह तिघरा का लेवल बढकऱ 739.20 फीट पर पहुंच गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे एक गेट एक फीट खोलकर करीब 700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके बाद बारिश होने से तिघरा का लेवल बढ़कर 740 फीट से अधिक हो गया। इसके बाद जलसंसाधन विभाग द्वारा एक-एक फीट के दो गेट खोलकर करीब 1300 क्यूसेक पानी सांख नदी में छोड़ा गया। रात तक खबर लिखे जाने तक तीनों गेट से 2000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि पूरी रात बांध में पानी की आवक जारी रही। इसके चलते सुबह मंगलवार को एक बार फिर तीन गेट खोले गए है। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए थे और हर दो घंटे में पानी बढऩे की देखरेख के चलते जल स्तर का जांचा जा रहा है। बांध में पानी बढऩे की सूचना पर मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंचे। साथ ही अभी तक पानी की किल्लत झेलने वाले लोगों ने मानसूनी बरसात के बाद तिघरा बांध के फुल होने पर खाने-पीने की मौजमस्ती के साथ आनन्द लिया।
सुबह हुई बारिश का पानी बांध में आ रहा है। साथ ही कैचमेंट एरिया से आने वाला पानी एक दिन बाद बांध में पहुंचता है। बुधवार को अगर बांध का जलस्तर 739 के पास पहुंचता है, तो बांध के गेट फिर से खोलने पड़ सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

