ग्वालियर: शहर में दिनभर रही धूप, शाम को झूमकर बरसे मेघ

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: शहर में दिनभर रही धूप, शाम को झूमकर बरसे मेघ


ग्वालियर: शहर में दिनभर रही धूप, शाम को झूमकर बरसे मेघ


ग्वालियर, 17 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के बाद शनिवार शाम को भी मेघ झमकर बसे। शाम करीब सवा पांच बजे से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। शाम 5:30 बजे तक शहर में 35.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान में बने चक्रवातीय परिसंचरण और शिवपुरी के ऊपर से गुजर रही मानसून रेखा के प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान में बारिश की संभावना जताई है।

ग्वालियर शहर में शुक्रवार की रात में 36.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद शनिवार को सुबह से दिन भर धूप खिली रही। शाम करीब पांच बजे के बाद अचानक पूरा आसमान घने बादलों से पट गया और करीब सवा पांच बजे से तेज बारिश शुरू हो गई जो देर शाम तक जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसून की अक्षय रेखा बीकानेर, वनस्थली, शिवपुरी, सीधी, रांची से दक्षिण बांग्लादेश में बने निम्न दबाव क्षेत्र तक विस्तृत है। इधर पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण से पश्चिमी अरब सागर तक द्रोणिका बनी हुई है। दूसरा चक्रवातीय परिसंचरण तेलंगाना के ऊपर बना हुआ है। जहां से एक द्रोणिका केरल एवं तेलंगाना होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इसी वजह से पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दिन में बादलों का घनत्व कम होने और धूप खिली रहने से शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अधिकतम पारा 34.3 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहा जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम पारा भी 26.1 डिग्री सेल्सियस पर स्थित रहा जो सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 98 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक है। शहर में पूरे मानसून सीजन में सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा 751.2 मिलीमीटर है जबकि एक जून से अब तक कुल 695.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अब शहर में मात्र 56.0 मिलीमीटर बारिश की और जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story