ग्वालियरः जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 7 हजार 940 क्विंटल गेहूँ का हुआ उपार्जन

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 7 हजार 940 क्विंटल गेहूँ का हुआ उपार्जन


- समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये जिले में बनाए गए हैं 41 उपार्जन केन्द्र

ग्वालियर, 8 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर किसान भाइयों से गेहूँ का उपार्जन जारी है। जिले में अब तक 85 किसानों से 7 हजार 940 क्विंटल गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। यह खरीदी 10 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जाए। साथ ही किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सभी खरीदी केन्द्रों पर शीतल पेयजल व छाया सहित अन्य बुनियादी सुविधायें भी पुख्ता रहें।

जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये 41 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सभी उपार्जन केन्द्रों को पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध कराया जा चुका है। अभी तक 27 खरीदी केन्द्रों पर 354 स्लॉट बुक हुए हैं। जिले में अब तक लक्ष्मीगंज मंडी व डबरा मंडी सहित 10 उपार्जन केन्द्रों पर 85 किसानों से 7 हजार 940 क्विंटल गेहूँ की खरीदी हो चुकी है। किसान भाई अपने मोबाइल से स्वयं की सुविधा के अनुसार खरीदी केन्द्र तथा गेहूँ बेचने की तारीख का चयन कर स्लॉट बुक करा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है। जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub