लोकसभा चुनावः ग्वालियर सीट पर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

लोकसभा चुनावः ग्वालियर सीट पर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः ग्वालियर सीट पर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में


लोकसभा चुनावः ग्वालियर सीट पर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में


- एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त, 22 अप्रैल नाम वापसी के लिये आखिरी दिन

ग्वालियर, 20 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों की शनिवार को संवीक्षा (जाँच) की गई। जाँच में एक उम्मीदवार का नामांकन विभिन्न त्रुटियों की वजह से अस्वीकार (निरस्त) हो गया है। जांच में 21 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। इनमें से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रहेंगे, यह 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल आखिरी दिन है।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत विधिवत नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। कलेक्ट्रेट न्यायालय स्थित रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में हुई समीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य भी मौजूद थे। साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी अतुल सिंह तथा प्रत्याशीगण व उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न त्रुटियों के कारण हरदास का नाम निर्देशन पत्र अमान्य घोषित किया गया। इनके अलावा योगेन्द्र सिंह यादव का एक नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत हुआ है। योगेन्द्र यादव द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। इनमें से इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के प्रत्याशी के रूप में उनके द्वारा भरा गया नामांकन अस्वीकृत हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत उनका नामांकन मान्य किया गया है। इसलिए योगेन्द्र यादव की उम्मीदवारी बरकरार है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story