ग्वालियर: रामस्य राष्ट्र का आयोजन 18 को, हनुमानजी करेंगे आरती, होगा कवि सम्मेलन
ग्वालियर, 16 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक संस्था ह्यूमन हैप्पीनेस फांउडेशन के तत्वावधान में रविवार 18 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं प्रभु श्रीराम जी की आरती का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4.45 बजे सनसिटी रोड मेला ग्राउंड स्थित दी ग्रैंड कैसल रिसॉर्ट में होगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेन्द्र पाराशर ने शुक्रवार को बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर यह आयोजन किया जा रहा है। रामभक्त हनुमान जी भगवान श्रीराम और सीता जी की आरती करेंगे, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि काव्य पाठ करेंगे। इसमें पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र शर्मा (हास्य), प्रवीण शुक्ल (हास्य), गजेंद्र सोलंकी (ओज), योगेंद्र शर्मा (ओज), उपेंद्र पांडेय (हास्य), अंकिता सिंह (श्रृंगार), सुश्री कल्पना शुक्ला (गीतकार), शैलेन्द्र मधुर (श्रृंगार), हेमंत पांडेय (हास्य) तथा राजेश अग्रवाल सम्मिलित होकर भावपूर्ण काव्य वर्षा करेंगे।
इस अवसर पर रामायण प्रतियोगिता में विजयी तीन छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। शहरवासियों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

