ग्वालियर: 'ग्वालियर आ रहे हैं राम' का आयोजन 13 को

ग्वालियर: 'ग्वालियर आ रहे हैं राम' का आयोजन 13 को
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: 'ग्वालियर आ रहे हैं राम' का आयोजन 13 को


ग्वालियर, 10 जनवरी (हि.स.)। भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय के इस कालखण्ड में आगामी 22 जनवरी को एक युगांतरकारी अध्याय जुड़ऩे जा रहा है। हजारों-हजार भक्तों की तपस्या और बलिदान के फलितार्थ प्रभु अपने निवास में विधिवत् विराजमान होने जा रहे हैं। भारत ही नहीं, अखिल विश्व में आज केवल श्रीराम का उद्घोष ही गुंजायमान है। इसी तारतम्य में 13 जनवरी शनिवार को शाम 6 बजे से सामाजिक संस्था 'सुशीलाम् स्मृति मंच' के तत्वावधान में 'रामस्य राष्ट्र: 'ग्वालियर आ रहे हैं राम' कार्यक्रम का आयोजन सिटी सेंटर स्थित रेशम तारा बैंक्विट हॉल में किया जा रहा है। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुशीलाम् स्मृति मंच के संयोजक लोकेन्द्र पाराशर ने दी।

श्री पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान श्रीराम जी, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का मंगल प्रवेश आतिशबाजी और ढोल ताशों के साथ होगा। इसके बाद लगभग 500 ग्वालियरवासी भगवान श्रीराम की सामूहिक महाआरती करेंगे। महाआरती के पश्चात् भजन गायिका डॉ. पारुल दीक्षित के भजन होंगे। इसी क्रम में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें वडोदरा से श्वेता सिंह, इटावा से कमलेश शर्मा, गुना से रविन्द्र रवि एवं लखनऊ से कमल आग्नेय कविता पाठ करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। पत्रकारवार्ता में नितिन मांगलिक, चंद्रप्रताप सिकरवार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story