ग्वालियरः अतिक्रमण मुक्त कराई गई बेशकीमती सरकारी जमीन, रास्ता खुलवाया गया

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः अतिक्रमण मुक्त कराई गई बेशकीमती सरकारी जमीन, रास्ता खुलवाया गया


ग्वालियर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नयागाँव क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित लगभग साढ़े तीन बीघा बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। उच्च न्यायालय द्वारा रास्ता खुलवाने के संबंध में पारित आदेश के पालन में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुँची और मशीनों के सहयोग से सरकारी जमीन से बेजा कब्जे हटवाए। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त होने के साथ-साथ याचिकाकर्ता के लिये अपनी जमीन तक जाने का रास्ता भी खुल गया है।

घाटीगाँव तहसीलदर अनिल कुमार नरवरिया ने बताया कि नयागाँव के सर्वे क्र.-199, 241, 239, 197 व 198 में स्थित सरकारी जमीन से बेजा कब्जा हटाने के लिये विधिवत बेदखली आदेश पारित किया गया। निर्धारित समय-सीमा में जब अनावेदकों द्वारा कब्जे नहीं हटाए गए, तब राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा को बेदखली की कार्रवाई की गई।

तहसीलदार नरवरिया ने बताया कि सतेन्द्र तिवारी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ग्वालियर में याचिका लगाई गई थी। जिसमें इस क्षेत्र के निवासी सतेन्द्र तिवारी द्वारा उनकी जमीन की ओर जाने वाले रास्ते को खुलवाने का आग्रह किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा इस याचिका में दिए गए निर्णय के पालन में राजस्व विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है, इससे सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त होने के साथ-साथ सतेन्द्र तिवारी के लिये अपनी जमीन तक जाने का रास्ता भी खुल गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story