ग्वालियरः अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार पनडुब्बियाँ नष्ट कराईं, दो लोडर व तीन ट्रेक्टर जब्त
ग्वालियर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत शनिवार को डबरा अनुविभाग के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व मे गई संयुक्त टीम ने पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापामार कार्रवाई कर सिंध नदी में चार पनडुब्बी जब्त कर नष्ट की। साथ ही 2 लोडर और 3 ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस थाना पिछोर में रखवाएं हैं।
इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के लिए गई टीम में तहसीलदार डबरा दिव्यदर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार पिछोर रमाशंकर सिंह एवं अन्य अधीनस्थ राजस्व अमला शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

