ग्वालियर: सड़क किनारे खड़ी कारों व एक्टिवा को सिरफिरों ने लगाई आग

ग्वालियर: सड़क किनारे खड़ी कारों व एक्टिवा को सिरफिरों ने लगाई आग
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: सड़क किनारे खड़ी कारों व एक्टिवा को सिरफिरों ने लगाई आग


ग्वालियर: सड़क किनारे खड़ी कारों व एक्टिवा को सिरफिरों ने लगाई आग


-सिरफिरों की फुटेज से पहचान के प्रयास

ग्वालियर, 07 अप्रैल(हि.स.)। एक बार फिर सिरफिरों ने सड़क किनारे खड़ी कारों और एक दो पहिया वाहन को आग लगा दी। आग की चपेट में आकर चारों वाहन जलकर खाक हो गए। सुबह लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक कारें जलकर खाक हो चुकी थीं। कारों को देर रात आग के हवाले किया गया है। पुलिस ने फुटेज से आग लगाने की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

चिकित्सालय रोड किनारे रहने वाले लोग उस समय हैरान रह गए जब उनके घरों के बाहर रखे वाहनों को देर रात सिरफिरों ने अपना निशाना बना लिया। सिरफिरों ने सड़क किनारे खड़ी तीन कार व एक दो पहिया वाहन को आग लगा दी। आग लगने से चारों वाहन जलकर खाक हो गए। घटना का देर रात तक किसी को पता ही नहीं चला। सुबह जब लोग सड़कों पर निकले तब उनकी जली हुई कारों पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि एक दिन पहले भी किसी सिरफिरे ने कार को आग लगा दी लेकिन समय रहते आग को बुझा लिया था। एक बार फिर शनिवार-रविवार की रात वाहनों को आग लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी से उन लोगों की पहचान करना शुरु कर दी है जो रात के समय कारों को आग लगाकर लाखों रुपए का नुकसान करते हैं। फिलहाल आग लगाने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली थाना पुलिस ने सिरफिरों की तलाश तेज कर दी है। बता दें अशोक कॉलोनी थाटीपुर में एक दर्जन से ज्यादा कारों को सिरफिरों ने जलाकर सनसनी फैला दी थी। शहर में अब इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story