ग्वालियर: एक वर्ष के बाद खुला भगवान कार्तिकेय का मंदिर
- रात्रि 12 बजे से लगी भक्तों की कतार
ग्वालियर, 27 नवंबर (हि.स.)। जीवाजी गंज स्थित भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट एक वर्ष के बाद सोमवार को खुले। रात्रि 12 बजे से ही भक्तों ने भगवान के दर्शन करना शुरू कर दिए जो दिन भर जारी रहे। इस दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा भगवान कार्तिकेय का अद्भुत श्रृंगार किया गया। भक्तों का प्रवेश लाइनों में लगकर कराया गया। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी चाक चौबंद रही और मंदिर के सामने से गुजरने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया। मंदिर पहुंचकर भक्तों ने भगवान को पुष्प और प्रसाद चढ़ाया व मन्नत भी मांगी।
उल्लेखनीय है कि भगवान कार्तिकेय का मंदिर 400 वर्ष पुराना है। इस मंदिर के पट वर्ष में एक दिन कार्तिक पूर्णिमा को ही खोले जाते हैं। इस दिन श्रद्धालु भगवान कार्तिकेय के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। इस दौरान सोमवार-मंगलवार की रात्रि भगवान कार्तिकेय के पट पुन: बंद कर दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।