ग्वालियर : सियार ने किया जानलेवा हमला, चार बच्चों के मुंह पर मारे पंजे, दो गंभीर घायल
- ग्रामीणों ने डंडों से पीट-पीटकर सियार को उतारा मौत के घाट
ग्वालियर, 01 जून (हि.स.)। ग्वालियर जिले के आदिवासी का पुरा और उसके पास के गांव में सियार ने शुक्रवार रात ग्रामीणों पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में सियार ने 4 बच्चों के मुंह पर पंजे मारे। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल है। हालांकि बच्चों को बचाने आसपास के लोग आए, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर दिया। रात करीब 12.30 बजे ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। जब दोबारा हमला किया तो डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
दरअसल, ग्वालियर में उटीला इलाके के आदिवासी का पुरा और पास के गांव में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर अचानक सियार ने हमला कर दिया। सियार ने बच्चों को बचाने आए लोगों पर भी हमला किया। सियार के हमले में देव बघेल (5) पुत्र सोनू बघेल और सुनैना (4) पुत्री भावना को गंभीर चोट आई है। पंजा लगने से देव के गाल का मांस निकल गया। सुनैना के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म हैं। एसडीओपी संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे उटीला थाना प्रभारी शिवम राजावत ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव के लोगों ने बताया कि बच्चों को बचाने के दौरान पूजा (26) पर भी सियार ने जानलेवा हमला बोला। इसके बाद एक और महिला की ओर दौड़ा, तभी गांव के कुत्ते ने उसे दबोच लिया। इसके बाद हमने उसे मार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सियार पागल हो गया था। काफी लोगों पर हमला कर चुका था। उससे बचने के लिए ऐसा मजबूरी में करना पड़ा। वहीं, पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग की टीम को दे दी है। बताया जा रहा है कि सियार संख्या में दो से तीन थे। आदिवासी का पुरा के अलावा पास के गांव में भी एक बच्चे पर सियार ने हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।