ग्वालियर: दो दिन छाए रहेंगे बादल, बारिश की भी संभावना
ग्वालियर, 26 सितम्बर (हि.स.)। पिछले पांच दिनों से 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच टिका अधिकतम तापमान बुधवार शाम को हुई हल्की बारिश के बाद गुरुवार को 3.0 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 32.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
शहर में बुधवार शाम को हुई हल्की बारिश के बाद गुरुवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। हालांकि बादलों का घनत्व कम होने से हल्की धूप भी खिली रही लेकिन आज बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ में बना चक्रवातीय परिसंचरण अब आगे बढ़कर महाराष्ट्र के उत्तरी मध्य भाग में पहुंच गया है। उक्त चक्रवातीय परिसंचरण से विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव अगले दो दिन तक बना रहेगा। इस दौरान मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में आज अधिकतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 95 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 26 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 78 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से 24 प्रतिशत अधिक है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।