ग्वालियर: यात्री को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा महंगा, दोनों पैर कटे

ग्वालियर: यात्री को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा महंगा, दोनों पैर कटे
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: यात्री को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा महंगा, दोनों पैर कटे


ग्वालियर, 24 जून (हि.स.)। एक यात्री को चलती ट्रेन से उतरना महंगा पड़ गया। यात्री का संतुलन बिगड़ा व वह पटरी के बीच जा पहुंचा। जिससे यात्री के दोनों पैर कट गए। मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार रवि जाटव पुत्र प्रभुलाल उम्र 25 वर्ष निवासी कूटपुरा थाना सदर धौलपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से नागपुर से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर रवि की नींद गहरी नींद लग गई। जिसके चलते वह ग्वालियर स्टेशन नहीं उतर पाए। ट्रेन के रवाना होते ही रवि की नींद खुली और वह हड़बबड़हाट में चलती ट्रेन से उतरने लगे इसी बीच उनका संंतुलन बिगड़ व वह पटरी के बीच जा पहुंचे। जिससे उनके दोनों पैर कट गए। उपनिरीक्षक मनोज कुमार व आरक्षक उमेश कुमार शर्मा जब गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर घायल यात्री पर पड़ी। बाद में जवानों ने यात्री को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की जानकारी यात्री के परिजनों को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story