ग्वालियर: नौतपा के पांचवें दिन शाम को हुई बारिश, पारा पहुंचा 46.4 पर
ग्वालियर, 29 मई (हि.स.)।रोहिणी नक्षत्र (नौतपा) के गुजरे चार दिनों की तरह पांचवें दिन भी दोपहर में धूप के रूप में आग बरसी लेकिन शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो गई। हालांकि आज भी अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक और पिछले दिन से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों की तरह बुधवार को भी मौसम शुष्क था। दिन चढऩे के साथ जब सूरज ने तमतमाना शुरू किया तो मध्यान्ह ढाई बजे तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसके बाद आसमान में बादल नजर आने लगे। शाम करीब सवा चार बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान लगभग दस मिनट तक हल्की बारिश हुई। इसके बाद कुछ समय तक रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। इसके चलते शाम साढ़े पांच बजे तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यानी दोपहर की अपेक्षा शाम को तापमान में 6.6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। हालांकि शाम को हुई बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट के बाद भी गर्मी में कोई खास कमी नहीं आई।
स्थानीय मौसम विज्ञानी हुकुम सिंह ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के मौसम को प्रभावित करने वाली अभी कोई मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है। चूंकि पिछले पांच दिन से तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज हो रहा है। आज न्यूनतम तापमान भी 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.4 और पिछले दिन से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसलिए ओवर हीटिंग (अत्यधिक गर्मी) के चलते आज बादल बन गए और शहर में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो गई।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को हिमालय में एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है। इधर पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश में बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिमी बांग्लादेश तक एक द्रोणिका गुजर रही है। हालांकि इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश की संभावना कम है लेकिन हवाओं का रुख बदल जाने से तीन से चार जून तक तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।