ग्वालियरः निर्वाचन के लिये शासकीय सेवकों की सूची जल्द अपडेट करने के निर्देश

ग्वालियरः निर्वाचन के लिये शासकीय सेवकों की सूची जल्द अपडेट करने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः निर्वाचन के लिये शासकीय सेवकों की सूची जल्द अपडेट करने के निर्देश


- पीएम जनमन, राजस्व महाअभियान, पीडीएस एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की भी हुई समीक्षा

ग्वालियर, 4 मार्च (हि.स.)। प्रस्तावित लोकसभा आम निर्वाचन के लिए शासकीय विभागों के जिले में स्थित जो कार्यालय बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बाबजूद अधिकारी-कर्मचारियों की सूची अपडेट नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग को लिखा जाएगा। इसलिए संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द एनआईसी में सूची अपडेट करा दें।

यह बात जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार सिंह ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह करते हुए कही। बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जिला पंचायत सभागार में सोमवार को हुई बैठक में पीएम जनमन अभियान की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चिन्हित शेष सहरिया लोगों के आधार पंजीयन व आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस काम में कोई ढ़िलाई न हो। बैठक में राजस्व महाअभियान, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सीएम हैल्पलाइन व समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। सीएम राईज स्कूल की समस्याओं के समाधान और स्वरोजगार मूलक योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में भी जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य विषय पर चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि आरओ में टीडीएस निर्धारित मानकों के अनुसार रखें, जिससे मानव शरीर के लिये जरूरी मिनरल पानी से नष्ट न हों।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की भी हुई समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 10 मार्च को ग्वालियर यात्रा प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल के प्रस्तावित उदघाटन और जिला न्यायालय भवन के प्रस्तावित लोकार्पण में शामिल होंगे। अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story