ग्वालियर: जीवन की आखरी सांस तक जनसेवा करता रहूंगा: सिकरवार
ग्वालियर, 02 नवंबर (हि.स.)। हमारा लक्ष्य क्षेत्र के विकास व प्रगति को शिखर तक पहुंचाना है। क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधायें जैसे सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाईट, स्वच्छ पेयजल मिले यही प्रयास रहा है और इस प्रयास में सफल भी रहा हूं। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने जनसंपर्क के दौरान आमजनों के बीच कही।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड 59 के कोठी गांव, आशाराम बापू आश्रम के पीछे का क्षेत्र एवं वार्ड 21 के नारायण विहार कॉलोनी से जनसंपर्क प्रारम्भ कर मुरारी गोदाम और आस-पास की विभिन्न गलियों में घर-घर पहुंच कर जनता से सीधा संवाद किया। इसके साथ ही महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 28 में अम्बेडकर नगर, शिव नगर, परिहार मौहल्ला में और पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 19 की विभिन्न गलियों में और इसी क्रम में सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व के अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास करती है और दूसरी पार्टी के लोग झूठ-फरेब एवं भ्रम फैलाने की राजनीति करते हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि ऐसी पार्टी और उनके नेताओं से सावधान रहें। जो महंगाई, बैरोजगारी और भ्रष्टाचार के लिये जिम्मेदार है, एक तरफ गरीब, आदिवासी वर्ग पर अत्याचार करते है और फिर घडिय़ाली आंसू बहाते हैं। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि आपकी सेवा के लिये जीवन की आखरी सांस तक जनसेवा करता रहूंगा, यही मेरा संकल्प है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।