ग्वालियर: भारी बारिश ने तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड, दो दिन में गिरा 244 मिलीमीटर पानी
-अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट
ग्वालियर, 12 सितम्बर (हि.स.)। ग्वालियर में कई सालों बाद पहली बार जोरदार बारिश का नजारा देखने को मिला है। बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार शाम तक शहर में 213 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। एक जून से अब तक बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1038.5 मिलीमीटर तक पहुंच गया है जबकि मानसून सीजन में अभी 18 दिन शेष हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर सहित संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
ग्वालियर में बुधवार सुबह चार बजे से गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे तक बारिश ने एक मिनट भी थमने का नाम नहीं लिया। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही जबकि दोपहर बाद रुक-रुककर बारिश हो रही है जो देर रात तक जारी रही। मंगलवार शाम से गुरुवार शाम तक कुल 244 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 1990 से अब तक उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार सितम्बर माह में ग्वालियर शहर में इतनी भारी बारिश कभी नहीं हुई। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्रता से पहले सन् 1926 में 30 सितम्बर को 24 घंटे में 251 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर बना तीव्र निम्न दबाव क्षेत्र आगे बढ़कर दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है जो उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ते हुए शुक्र्रवार तक कमजोर हो जाएगा। मानसून रेखा भी अब पंजाब व दिल्ली की ओर आगे बढ़ गई है। इसके अलावा सौराष्ट्र और पंजाब में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं। दक्षिण गुजरात तट से कर्नाटक तट तक अपतटीय रेखा गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की भी संभावना है।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सूरज बादलों में छिपा हुआ है। दो दिन से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। इसके चलते मौसम कूल-कूल बना हुआ है। इस कारण गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस पर ही ठिठक गया जो औसत से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। इस प्रकार आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र 1.2 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया। आज सुबह हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक है। शाम को भी हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक है।
संभाग में कई स्थानों पर हुई भारी बारिश: पिछले 24 घंटे में ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा भिण्ड जिले की गोहद तहसील में 221 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि अटेर में 172, मिहोना में 162, मेहगांव में 160, लहार में 156, गोरमी में 152, भिण्ड में 150, रौन में 119, शिवपुरी जिले के करैरा में 218, नरवर में 214, बदरवास में 110, शिवपुरी में 105, खनियाधाना में 91, पिछोर में 98, पोहरी में 54, मुरैना जिले के सबलगढ़ में 146, अंबाह में 172, पोरसा में 170, मुरैना में 124, दतिया में 185, इंदरगढ़ में 90, ग्वालियर जिले के डबरा में 184.4, घाटीगांव में 165, भितरवार में 164.5, चीनौर में 153, श्योपुर जिले के बड़ौदा में 149, विजयपुर में 102, श्योपुर में 74, कराहल में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।