गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने की गुरुओं की वंदना, पाया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने की गुरुओं की वंदना, पाया आशीर्वाद


ग्वालियर, २1 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा का पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है क्योंकि आज के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं। रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर में जगह-जगह अनेक कार्यक्रम हुए। इस दिन शिष्यों ने गुरुओं की आराधना की तो गुरुओं ने भी शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दिन भक्तों ने भगवान गिरिजाधरण की परिक्रमा लगाई। गुरु पूणर््िामा के दिन मंदिरों में भक्तों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। इस दिन विकास नगर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान शहर के श्री सनातन धर्म मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, गंगादास की बड़ी शाला, अण्णा महाराज के मठ और गायत्री परिवार में विभिन्न आयोजन हुए।

भक्तों ने सुबह से पहुंचना शुरू किया: गुरु पूर्णिमा के दिन भक्तों ने गुरुओं के आश्रम और मंदिरों में सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया था। भक्तों ने यहां पहुंचकर भगवान और अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान शहर में जगह-जगह खूब भण्डारे भी हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story