मप्र विस चुनाव : पचास लाख के गांजे के साथ चार तस्कर दबोचे गए

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव : पचास लाख के गांजे के साथ चार तस्कर दबोचे गए


मप्र विस चुनाव : पचास लाख के गांजे के साथ चार तस्कर दबोचे गए


ग्वालियर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। इस बार पुलिस प्रशासन विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए काफी सतर्क है। पुलिस लगातार अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में महाराजपुरा पुलिस व अपराध शाखा ने गांजे की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता पाई है। उड़ीसा से ट्रक व स्कार्पियो में गांजा लेकर जा रहे सरगना और उसकेे तीन साथियों को पकड़ लिया। पुलिस को दोनों वाहनों से आधा करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा मिला है। पुलिस तस्करों से गोरखधंधे के बारे में पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर उड़ीसा से ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लेकर ग्वालियर की ओर आ रहे है। सूचना मिलने पर एएसपी अपराध शाखा ऋषिकेश मीणा को तस्करों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया गया। अपराध शाखा और महाराजपुरा थाने की टीम लक्ष्मणगढ़ पुल के पास एबी रोड पर वाहनों की चैकिंग प्रारंभ कर दी।

पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 1934 को रोका तो उसके चालक ने कूदकर भागने का प्रयास किया। पुलिस को संदेह होने पर उसे दौड़कर पकड़ा। पकड़े विक्रम पुत्र आदिराम गुर्जर 27 वर्ष निवासी ग्राम कुंदेर रुपवास भरतपुर राजस्थान के रुप में पहचान हुई। विक्रम से भागने का कारण पूछा तो वह पहले बहानेबाजी करता रहा लेकिन बाद में उसने जो खुलासा किया पुलिस तत्काल चौकन्नी हो गई।

विक्रम ने पुलिस को बताया कि ट्रक में गांजा है और मालिक पीछे स्कार्पियो से आ रहे हैं। विक्रम से जानकारी मिलते ही पुलिस स्कार्पियो का इंतजार करने लगी। थोड़ी देर बाद स्कार्पियो क्रमांक यूपी 80 डीए 3757 पुलिस को आती दिखी। पुलिस को देखकर स्कार्पियो चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। स्कार्पियों में वीरेन्द्र पुत्र भोलाराम उदैनिया 40 वर्ष निवासी गोविंदनगर थाना निहालगंज धौलपुर हाल फ्लोरेंस सोसायटी सिकंदरा आगरा, विनय उर्फ भूरा पुत्र सुंदरसिंह कुशवाह 34 वर्ष निवासी सरोज बिहार कॉलोनी आगरा और राजकुमर पुत्र श्यामसुदंर रघुवंशी 23 वर्ष निवासी ग्राम तोष थाना जेट मथुरा सवार थे।

पुलिस ने जब ट्रक और स्कार्पियों की तलाशी ली तो उसमें गांजे से भरे 77 पैकेट रखे मिले। पकड़ा गया गांजा 467.23 किलोग्राम कीमत 50 लाख रुपए है। सरगना वीरेन्द्र व विनय हैं। दोनों ही उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों सरगनाओं सहित चार तस्करों को दबोचने के बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story