ग्वालियर: ट्रेनों पर कोहरे की मार, सचखंड एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से आई

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: ट्रेनों पर कोहरे की मार, सचखंड एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से आई


ग्वालियर, 11 जनवरी (हि.स.)। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। कड़ाके के ठंड के बीच यात्री घंटो प्लेटफार्म ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं। शुक्रवार को चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर 15 घंटे 24 मिनट की देरी से ग्वालियर आई। ट्रेनें लेट से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। काउंटर पर टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों की भी संख्या अधिक है।

यात्रियों का कहना है कि आईआरसीटीसी और रेलवे की वेबसाइट पर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। वेबसाइट से जानकारी हासिल कर जब वे स्टेशन पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि ट्रेन और देरी से जाएगी। यदि लोगों को इसकी समय पर सही जानकारी मिल जाए तो स्टेशन पर यात्रियों की न तो भीड़ बढ़ेगी और न ही परेशान होना पड़ेगा। इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। अनुमानित समय पर ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में वापसी समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story