ग्वालियरः सहकारी संस्था बनवार में गबन के चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः सहकारी संस्था बनवार में गबन के चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर


- किसानों से प्राप्त शिकायत की कलेक्टर ने कराई थी जाँच. गबन सिद्ध होने पर कराई गई है एफआईआर

ग्वालियर, 10 जनवरी (हि.स)। जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार में गबन के लिये जिम्मेदार चार अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस थाना आंतरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस संस्था की वित्तीय अनियमितता संबंधी शिकायत की जाँच चार सदस्यीय दल के माध्यम से कराई गई थी। इस दल द्वारा की गई जाँच में गबन सिद्ध हुआ था। जाँच दल के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार के प्रबंधक बालकृष्ण चौबे, शाखा प्रबंधक हीरालाल साहू, पर्यवेक्षक गंगा सिंह ठाकुर एवं कैशियर भगवती प्रसाद पाराशर शामिल हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जनरल मैनेजर आरके सिंह चौहान ने बताया कि प्राथमिक सहकारी संस्था बनवार से जुड़े किसानों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा ऋण नहीं लिया गया है, फिर भी उनके नाम से संस्था द्वारा फर्जी तरीके से ऋण चढ़ा दिया गया है। इस शिकायत की जाँच कलेक्टर के निर्देश पर चार सदस्यीय दल से कराई गई थी। दल ने अपने प्रतिवेदन में उल्लेख किया था कि इस संस्था में 4 लाख 50 हजार 860 रुपये का गबन सिद्ध हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story