ग्वालियरः जिले में दो हजार हैक्टेयर रकबे में होगी परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत खेती

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिले में दो हजार हैक्टेयर रकबे में होगी परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत खेती


ग्वालियर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले में परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत दो हजार हैक्टेयर में लाभकारी खेती कराई जा रही है। जिले में तीन क्लस्टर में यह खेती हो रही है। जिसमें भितरवार व डबरा क्लस्टर में 500-500 हैक्टेयर व घाटीगाँव क्लस्टर में एक हजार हैक्टेयर रकबे में यह खेती कराई जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत खेती करने के लिये किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही इस योजना के तहत होने जा रही खेती की रणनीति पर चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि किसानों को इस योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दें, जिससे वे परंपरागत कृषि विकास योजना को बेहतर ढंग से अपना सकें। उन्होंने सिंचाई विधियां, किसान प्रशिक्षण, प्राकृतिक कीटनाशक उत्पादन और योजना से संबंधित अन्य पहलुओं पर अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही अधिक से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए गए।

जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, केवीके के वैज्ञानिक, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story