ग्वालियर: शहर में बारिश के बाद भी पारा पहुंचा 38 डिग्री पर
ग्वालियर, 04 अप्रैल (हि.स.)।बीते गुरुवार की रात शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चुनिंदा स्थानों पर बारिश होने से तापमान में गिरावट की संभावना थी लेकिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर अड़ा रहा। आंशिक बादलों को छोड़ दें तो शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मौजूद मौसम प्रणालियों की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में चुनिंदा स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। ग्वालियर में भी गुरुवार शाम से देर रात तक तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही। इस दौरान शहर में 6.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कहीं-कहीं ओलों की हल्की बौछार भी गिरी लेकिन शुक्रवार को दिन भर मौसम शुष्क रहने से धूप पिछले दिनों की तरह ही तेज रही। इसके चलते पिछले दिन की तुलना में आज अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय जम्मू-कश्मीर में चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वजह से अगले 24 घंटे के दौरान विशेषकर शुक्रवार की रात में ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बौछारें गिर सकती हैं। इसी क्रम में आठ अप्रैल को पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके प्रभाव से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा