ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने अति वर्षा से प्रभावित बस्तियों में पहुंचकर लिया जाएजा

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने अति वर्षा से प्रभावित बस्तियों में पहुंचकर लिया जाएजा


- जल भराव से प्रभावित बस्तियों की व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने के दिए निर्देश

भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। उप नगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में अति वर्षा के कारण निर्मित हुई जलभराव की स्थिति अब नियंत्रण में है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सभी बस्तियों से जल निकासी व जन सुविधाओं की बहाली पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। उन्होंने बुधवार की रात नौमेहला के राहत शिविर में स्थानीय निवासियों के साथ गुजारी। इसके बाद गुरुवार को विभिन्न बस्तियों में पहुँचकर बिजली, पानी, सड़क, सफाई और सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को बुनियादी सुविधाओं को पुख्ता करने और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को सभी बस्तियों की विद्युत आपूर्ति को तेजी से सुचारू करने के निर्देश दिए।

गुरुवार सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी शिविरार्थियों को अपने हाथों से चाय-नाश्ता कराया। साथ ही शिविरार्थियों से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि बारिश थमने के बाद आम जनजीवन सामान्य हो रहा है और प्रशासन आवश्यक राहत कार्यों में निरंतर जुटा हुआ है।

तोमर ने ग्वालियर उप नगर के आरपी कॉलोनी, दुर्गापुरी व अशोक विहार से भ्रमण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दुर्गापुरी में सुरक्षा की दृष्टि से बिजली की हाईटेंशन लाइन में कवर्ड कन्डेक्टर लगाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री श्रीनिवास यादव को दिए। साथ ही अशोक विहार के पार्क का सौन्दर्यीकरण कराकर सुन्दर एवं आकर्षक बनाने की बात कही।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 7 में स्थित शर्मा फार्म हाउस क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सड़क की ऊबड़-खाबड़ दशा देखकर नाराजगी जताई और अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिंह सिकरवार तथा कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे को जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि बारिश के बाद शर्मा फार्म हाउस से खडगेश्वर तक नवीन सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा भी साफ किया

ऊर्जा मंत्री ने राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत डीआरपी लाइन बहोड़ापुर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर सड़क से कचरा साफ किया। इसके बाद पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक भोजन किया। ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 3 स्थित तोता चौक घोसी पुरा, विवेक बिहार, न्यू विवेक बिहार, घोसीपुरा व रहमत नगर में सड़क, बिजली, पानी और सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिवर्षा से प्रभावित बस्तियों की व्यवस्थाओं में युद्ध स्तर पर सुधार सुनिश्चित करें, जो अधिकारी व कर्मचारी इसमें ढ़िलाई बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story