रजिस्ट्री व नामांकन की फाइलों को लंबित न रखें: तोमर

WhatsApp Channel Join Now
रजिस्ट्री व नामांकन की फाइलों को लंबित न रखें: तोमर


-आवंटन समिति की बैठक में सात प्रकरणों का हुआ निराकरण

ग्वालियर, 18 सितम्बर (हि.स.)। म.प्र. हाउसिंग एवं अधोसंरचना विकास मंडल प्रक्षेत्र ग्वालियर आवंटन समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखे जाने वाले प्रकरण श्रमिक कॉलोनी, बिरला नगर लाइन नम्बर 1,2,3 एवं लेदर फैक्ट्री मुरार, सेवा नगर ग्वालियर के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए गठित आवंटन समिति की बैठक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को कमेठी हॉल कांचमील में आयोजित की गई। बैठक में नामांतरण एवं रजिस्ट्री से संबंधित लंबित 7 प्रकरणों का निराकरण त्वरित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि म.प्र. हाउसिंग एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा बनाई गई कॉलोनी के निवासियों की रजिस्ट्री एवं नामांकन की फाइलों को छोटी छोटी कमियां दिखाकर लंबित न रखें। जो भी कमियां है उनको दूर कर शीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण कराएं। इसके साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एसडीएम अतुल सिंह, सम्पदा अधिकारी कौशलेन्द्र चतुर्वेदी, कार्यपाल यंत्री राजेन्द्र तिवारी, मायाराम तोमर, जगराम कुशवाह, धारा सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

Share this story