ग्वालियर: जिलाधीश ने मतदान दलों का टॉफियां भेंट कर किया उत्साहवर्धन
ग्वालियर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के व्यापक स्तर पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। साथ ही मतदान ड्यूटी एवं चुनाव संबंधी अन्य कार्यों में संलग्न शासकीय सेवकों को भी डाक मत पत्र के जरिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में आयोजित हुए मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के दौरान जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह की मौजूदगी में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधीश श्री सिंह ने इस अवसर पर शासकीय सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के इस महाउत्सव में नई ऊर्जा व संकल्प भाव के साथ मतदान सम्पन्न कराएं। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान ड्यूटी में शामिल सभी शासकीय सेवकों को यथासंभव सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं। जिलाधीश ने सभी शासकीय सेवकों को मतदान सम्पन्न कराने की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही टॉफी भेंट कर सभी का मुंह मीठा कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।