ग्वालियरः कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

ग्वालियरः कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


ग्वालियर, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 मई को हुए मतदान में उपयोग में लाई गईं ईवीएम एमएलबी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई हैं। सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने शनिवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर सभी स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से हो रही स्ट्रांग रूम की निगरानी व्यवस्था देखी।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिये राउण्ड द क्लॉक वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय सुरक्षा बल संभाल रहे हैं। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी निगरानी रख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story