ग्वालियर: शुक्रवार को शासकीय पटेल विद्यालय में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

WhatsApp Channel Join Now

ग्वालियर, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिन युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। इसी दिन प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं और ग्राम पंचायतों में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी के चलते जिला स्तरीय कार्यक्रम हजीरा स्थित सीएम राईज पटेल उ. मा. विद्यालय में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रात: 9 से 10.30 बजे तक होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा। इसके अलावा सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों को शामिल भी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story