ग्वालियर: शहर में बूंदाबांदी कर शांत हो गए मेघ, शनिवार को तेज बारिश के आसार

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: शहर में बूंदाबांदी कर शांत हो गए मेघ, शनिवार को तेज बारिश के आसार


-भिण्ड-मुरैना जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ग्वालियर, 19 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को सुबह हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को भी दोपहर में बारिश हुई ेेलेकिन आज बूंदों ने रफ्तार नहीं पकड़ी और बादल हल्की बारिश कर शांत हो गए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही भिण्ड व मुरैना जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

ग्वालियर में आज सुबह से दोपहर तक मौसम शुष्क रहा और तेज धूप खिली रही। दोपहर एक बजे के आसपास आसमान में काली घटाएं घुमडऩे लगीं। जिन्हें देखकर भारी बारिश की संभावना नजर आ रही थी लेकिन बादल लगभग आधा घंटे तक हल्की बारिश कर शांत हो गए। इस दौरान शहर में मात्र 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन (अवसाद) बना हुआ है। सौराष्ट्र के पास पूर्वोत्तर अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है। मानसून की अक्षय रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुर, पुरी होते हुए बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी में बने डिपे्रशन तक विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अगले चार से पांच दिन तक बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 2.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 88 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 11 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 89 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 19 प्रतिशत अधिक है। एक जून से शहर में कुल बारिश 438.5 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story