ग्वालियर: चिट्ठी न कोई संदेश, न जाने कौन सा देश जहां तुम चले गए....
- स्व सिंधिया की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
ग्वालियर, 10 मार्च (हि.स.)। चिट्ठी न कोई संदेश न जाने कौन सा देश जहां तुम चले गए और राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाकर मैं दीवाली मनाऊंगी, मेरे जन्मों के सारे पाप धुल जाएंगे राम आएंगे। जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति राजेंद्र पारिख और शिनी कालविंट ने दी तो अम्मा महाराज की छत्री प्रांगण राममय हो गया। अवसर था पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 79वीं जयंती पर रविवार को सायं आयोजित भजन संध्या का।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अम्मा महाराज की छत्री पहुँचे और भजन संध्या में शामिल हुए। साथ ही स्व माधराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर धर्मगुरुओं एवं संतजन का पुष्पहारों से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भजन संध्या में मंत्रीगण नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, संध्या राय, महापौर डॉ शोभा सिकरवार , पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, माया सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह, बालेन्दु शुक्ल, इमरती देवी, भारत सिंह कुशवाह, विधायक देवेंद्र जैन पत्तेवाले, प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मुन्नालाल गोयल , महेंद्र सिंह यादव,शकुंतला खटीक,जसवंत जाटव, भाजपा अध्यक्ष अभय चौधरी,समीक्षा गुप्ता, राकेश मावई, सुरेश राडख़ेड़ा, जसपाल जज्जी, सीताराम आदिवासी, सुरेंद्र सिंह परमार चच्चू, गिर्राज सिंह गुर्जर, समाजसेवी विजय गर्ग,बाल खांडे, गुड्डू वारसी, सतेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए। भजन संध्या के पश्चात श्री सिंधिया ने समाधि स्थल पर सभी से मुलाकात की। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।