ग्वालियरः पीले चावल देकर दिया मतदान का बुलावा

ग्वालियरः पीले चावल देकर दिया मतदान का बुलावा
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः पीले चावल देकर दिया मतदान का बुलावा


- रंगोली, रैली, शपथ व वाहनों पर पोस्टर लगाकर भी किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

- बस्तियों से लेकर बाजारों में जारी है “चलें बूथ की ओर” अभियान

ग्वालियर, 3 मई (हि.स.)। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ग्वालियर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान भी ऊँचाइयाँ छू रहा है। इस कड़ी में “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत घर-घर एवं दुकान-दुकान पर लोगों को पीले चावल देकर 7 मई के दिन मतदान केन्द्र पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

शुक्रवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र – 154 व 156 से जुड़ी सैलार की गोठ सहित अन्य बस्तियों में घर-घर व दुकान-दुकान पर पहुँचकर शासकीय सेवकों ने पीले चावल सौंपकर मतदान करने का न्यौता दिया। इसी तरह ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी छावनी, लाल टिपारा इत्यादि बस्तियों के निवासियों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया।

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में आंनगबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर महिलाओं से वोट डालने की अपील की। शहर में विभिन्न बस्तियों में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत रैली निकाली गई और शपथ भी दिलाई गई। शहर के ऑटो-टेम्पो व टमटम इत्यादि में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आकर्षक पोस्टर व बैनर भी शहरवासियों व नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story