ग्वालियर: भाजपा ने हमेशा विकास की राजनीति की: प्रद्युम्न सिंह तोमर
-भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड 10 में किया जनसम्पर्क
ग्वालियर, 02 नवंबर (हि.स.)। 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 10 के घास मंडी चौराहे से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए ग्वालियर से भाजपा को वोट देने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बीते डेढ़ दशक में ग्वालियर ने विकास की अंगड़ाई ली है। लेकिन इतना काफी नहीं है ग्वालियर शहर को महानगरों की कतार में लाने के लिए अभी बहुत काम करना बांकी है और यह तभी संभव होगा जब आपका आशीर्वाद आपके इस सेवक को निरन्तर मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास की राजनीति करती है, क्योंकि इसकी चाल, चरित्र और चेहरा सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वजन का हित करने वाला है, मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा।
भाजपा प्रत्याशी तोमर ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 के घास मंडी चौराहे से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए सघन जनसम्पर्क किया। उन्होंने घास मंडी से प्रारंभ होकर धर्मशाला वाली गली, मंगलेश्वर रोड, शीतला गली, नीरगिलान गली, तानसेन सिनेमा, भड़भूजा वाली गली, रामेश्वर महादेव वाली गली, सुनारान वाली गली, काशी नरेश वाली गली, कानूनगान, बाबा कपूर, लखेरा वाली गली, छोटा बाजार, हलवाट खाना तथा किला गेट सहित अन्य इलाकों में जनसम्पर्क किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।