ग्वालियर: रंगपंचमी पर बाबा अचलनाथ ने भक्तों के साथ खेली होली, खूब उड़ाया गुलाल
ग्वालियर, 19 मार्च (हि.स.)। रंगमंचमी उत्सव के साथ बुधवार को होली महोत्सव का समापन हो गया। इस दिन बाबा अचलनाथ ने भक्तों के साथ खूब होली खेली। बाबा का चल समारोह जिन-जिन स्थानों से गुजरा वहां का संपूर्ण वातावरण रंगमय हो उठा। भक्तों द्वारा चल समारोह का पुष्प और गुलाल से जोरदार स्वागत भी किया गया। इसी क्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को भगवान अचलनाथ भक्तों के साथ होली खेलने के लिए निकले। बाबा अचलनाथ सुबह 11:30 बजे पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। इससे पहले बाबा का सुंदर श्रंगार किया गया। इस दौरान बाबा स्वर्ण मुकुट धारण कर भव्य श्रंगार में नजर आए। बाबा के चल समारोह में बैण्ड, घोड़े आदि शामिल रहे। भगवान अचलनाथ का चल समारोह इंदरगंज, दाल बाजार, नचा बाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राम मंदिर, ओल्ड हाईकोर्ट होते हुए अचलेश्वर मंदिर पर संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान अचलनाथ ने सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधर, महाराज बाड़ा स्थित हुनमान मंदिर, राम मंदिर में भगवान श्रीराम के साथ भी होली खेली और खूब गुलाल उड़ाया। चल समारोह में महिला, पुरूष और बच्चे शामिल रहे जो रास्ते भर खूब नाचते-गाते हुए चले। चल समारोह में भक्तों द्वारा खूब गुलाल भी उड़ाया गया जिससे संपूर्ण वातारण रंगमय हो उठा।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

