ग्वालियर: सांसद निधि से मानसिक आरोग्यशाला को प्रदत्त एम्बुलेंस किया शुभारम्भ



ग्वालियर, 18 मार्च (हि.स.)। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी सांसद निधि से ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला को प्रदत्त एम्बुलेंस का शनिवार को अनावरण एवं हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।

इस दौरान सांसद शेजवलकर ने कहा कि उन्होंने अपनी सांसद निधि से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरीकरण की दिशा में काफी प्रयास किए है। कोरोना संकट में भी सांसद निधि के माध्यम से कई कार्य किए गए।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, मानसिक आरोग्यशालाद के निदेशक डॉ. संजय लहारिया, डॉ. राकेश रायजादा पूर्व सह संयोजक चिकित्सकीय प्रकोष्ठ, आईएमए अध्यक्ष डॉ राहुल सप्रे, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी, राकेश खुरासिया, डॉ. अमन किशोर, डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव, डॉ. एस.बी. जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story