ग्वालियरः जिले में समर्थन मूल्य पर 736 किसानों से हुई 90,895 क्विंटल गेहूँ की खरीदी

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिले में समर्थन मूल्य पर 736 किसानों से हुई 90,895 क्विंटल गेहूँ की खरीदी


- किसानों को किया गया लगभग दो करोड़ 46 लाख रुपये का भुगतान

ग्वालियर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर किसान भाइयों से गेहूँ का उपार्जन जारी है। अब तक 736 किसानों से 90 हजार 895 क्विंटल गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेचकर गए किसानों को अब तक दो करोड़ 45 लाख 94 हजार रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये कुल 41 उपार्जन केन्द्र संचालित हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिये जिले के कुल 13 हजार 574 किसानों ने 40 उपार्जन केन्द्रों पर अपना पंजीयन कराया है। किसानों द्वारा अभी तक 40 संस्थाओं पर 2 हजार 455 स्लॉट बुक कराए जा चुके हैं। किसान भाई अपनी सुविधानुसार मोबाइल फोन से स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सभी केन्द्रों पर शीतल पेयजल व छाया सहित अन्य बुनियादी सुविधायें भी पुख्ता रहें। उन्होंने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जाए। सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है। जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story