ग्वालियर: गुरुवार को शहर में 78.4 मिलीमीटर बारिश
-संभाग में आज अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना
ग्वालियर, 18 जुलाई (हि.स.)।
पिछले दस दिनों से निष्क्रिय मानसून गुरुवार को अचानक सक्रिय हो गया। इसके चलते आज सुबह लगभग एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस दौरान शहर में 78.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर एवं शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
हल्की-फुल्की बारिश को छोड़ दें तो पिछले दस दिनों से मानसून निष्क्रिय था। बादलों का घनत्व कम होने से निकल रही तेज धूप और वातावरण में बढ़ी उमस लोगों का पसीना छुड़ा रही थी। गर्मी से राहत के लिए लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे। खरीफ फसलों को लेकर किसानों को भी तेज बारिश का इंतजार था। इसी इंतजार के बीच गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे के आसपास अचानक आईं काली घटाओं ने बरसना शुरू किया तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया।
इस दौरान लगभग एक घंटे तक तेज बारिश होती रही। इसके बाद उमस से काफी राहत मिली। हालांकि शाम होते-होते वातावरण में उमस फिर से बढ़ गई। चूंकि बारिश से पहले और बारिश थम जाने के कुछ समय बाद धूप खिली रही। इसके चलते पिछले दिन की तरह आज भी अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस पर ही टिका रहा जो औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 87 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 98 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक है। एक जून से अब तक शहर में कुल 437.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।