गुना बस हादसाः दो मृतकों के परिजनों और 16 घायलों को दी गई आर्थिक सहायता

गुना बस हादसाः दो मृतकों के परिजनों और 16 घायलों को दी गई आर्थिक सहायता
WhatsApp Channel Join Now
गुना बस हादसाः दो मृतकों के परिजनों और 16 घायलों को दी गई आर्थिक सहायता


भोपाल, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार गुना जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक डंपर की टक्कर के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी, जबकि 16 यात्री घायल हुए थे। मृतकों में फिलहाल दो की पहचान हो पाई है। शनिवार को इस बस हादसे में घायल व्यक्तियों को 50– 50 हजार रुपये और दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना के तुरंत बाद मृतकों के परिजनों एवं घायलों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए थे।। दुर्घटना के अगले ही दिन रेडक्रॉस के माध्यम से पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपचाररत घायल व्यक्तियों को प्रदान की गई थी। गुना जिले के प्रभारी कलेक्टर प्रथम कौशिक ने शनिवार को अस्पताल पहुंचकर 16 घायल व्यक्तियों से चर्चा की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर घायलों को 50– 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। प्रभारी कलेक्टर कौशिक ने दो मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए।

प्रभारी कलेक्टर कौशिक ने बताया कि 11 मृतक व्यक्तियों के डीएनए रिपोर्ट फोरेंसिक जांच के लिये ग्वालियर भेजी गई है। फोरेंसिक लैब के प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी की जाँच रिपोर्ट संबंधी कार्यवाही तीन जनवरी तक पूर्ण कर ली जाएगी, इसके लिये छह वैज्ञानिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बस दुर्घटना में घायल जिन व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है, उनमें रितु भील पत्नी विजय भील, निशा ओझा पत्नी अजय, अंकित कुशवाह पुत्र उमराव, सविता ओझा पत्नी सीता राम, सोनू अहिरवार पुत्र मांगीलाल, कांता जाटव पत्नी कालूराम, दीपक सोनी पुत्र ओमप्रकाश, चंद्रपाल यादव पुत्र हरनाम सिंह, विनीता ओझा पत्नी शिवचरण, मोहन सिंह पुत्र भीकम सिंह, करण सिंह पुत्र रामसिंह, श्री राम ओझा पुत्र मदन लाल, सुनील सेहरिया पिता राधेश्याम, गोरा बाई पत्नी रामकिशन अहिरवार, हीरालाल पुत्र मोती बंजारा तथा सोनाली पुत्री सोनू अहिरवार शामिल हैं।

इसके साथ ही चिन्हित दो मृतकों मनोहर पुत्र भूरेलाल शर्मा एवं बीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र सीताराम यादव के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की राशि उनके खाते में भेजने की कार्यवाही की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story