भोपाल: होटल की चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के छात्र की मौत, स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आया था

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात के काॅलेज से एक स्पाेर्टस इवेंट में शामिल हाेने आए छात्र की हाॅटल की खिडकी से नीचे गिरकर माैत हाे गई। हादसे के समय कमरे में उसके 6-7 दोस्त भी मौजूद थे। घटना गुरुवार देर रात की है। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है। राजस्थान में रहने वाले मृतक के परिजन भोपाल पहुंच गए हैं। शुक्रवार काे उनकी मौजूदगी में शव का पाेस्टमार्टम कराया गया।

गाेविंदपुरा टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि तुषार माली (19) पुत्र किशन माली राजस्थान के पाली का रहने वाला था। वह गुजरात के एक लॉ कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था और फिलहाल कॉलेज हॉस्टल में ही रहता था। कॉलेज की ओर से कुछ छात्राें के साथ तुषार एक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए भोपाल आया था। रात को साथी छात्रों के साथ इवेंट से होटल ओयासिस लौटा। कमरे में तुषार के साथ 6-7 अन्य साथी मौजूद थे। देर रात अचानक रूम की खिड़की को खोलकर वह नीचे कूद गया। साथियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस को मृतक के रूम में मौजूद उसके सामान में कोई सुसाइड नोट नहींं मिला है। मौत से पहले उसने किसी को कोई मैसेज भी नहीं सेंड किया। परिजनों को कॉल पर भी किसी तरह की परेशानी नहीं बताई। इससे पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। उसके साथियों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। शुक्रवार दोपहर पुलिस एक बार फिर होटल पहुंची। वहां कर्मचारियों से छात्र के संबंध में जानकारी ली। जांच में पुलिस ने पाया कि जिस खिड़की से युवक ने छलांग लगाई, वहां खिड़की पर कोई ग्रील नहीं लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story