राजगढ़ः नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने निकाली शवयात्रा
राजगढ़, 2 सितम्बर (हि.स.)।नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित खिलचीपुर नाका से कलेक्टर कार्यालय तक शवयात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने राम राम सत्य के नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर तक मांगों का निराकरण नही किया गया तो शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक भोपाल के लिए कूच करेंगे।
अतिथि शिक्षकों ने खिलचीपुर नाका राजगढ़ पर एकत्रित होकर शवयात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने राम राम सत्य के नारे लगाए और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञाापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा महापंचायत बुलाकर मांगों को पूरा करने की बात कही थी लेकिन आज तक इन मांगों पर कोई ध्यान नही दिया गया। 4 सितम्बर तक मांगें पूरी नही होती है तो पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल पहुंचेगे। इस दौरान जिले भर के बड़ी तादाद में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।