मप्रः इंदौर में खुलेगा जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल

मप्रः इंदौर में खुलेगा जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः इंदौर में खुलेगा जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल


- सांसद लालवानी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी सहमति

इंदौर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच इंदौर में भी खुलेगी। गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत विधेयक के पक्ष में चर्चा करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच इंदौर में भी खोलने की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंदौर में भी यह बेंच खोली जाएगी। इससे पहले मध्यप्रदेश में ये बेंच भोपाल में खोली जा चुकी है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोलने का आग्रह किया था। सांसद लालवानी ने केंद्रीय वित्तमंत्री से कहा था कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा करदाता इंदौर में है। साथ ही इंदौर में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और एनसीएलटी की बेंच भी मौजूद है। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ भी इंदौर में है इसलिए जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोली जानी चाहिए। इससे टैक्स प्रोफेशनल तथा कारोबारियों को आसानी होगी।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच खोलने का मुद्दा संसद में उठाया और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर सहमति दी है। सांसद लालवानी ने आशा जताई कि जल्द ही यह बेंच इंदौर में शुरू हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story