जबलपुर : मदन महल स्टेशन पर जीआरपी ने जब्त किया 9 लाख का सोना
जबलपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर जीआरपी ने मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान उससे 9 लाख रुपए का सोने का बिस्किट जब्त किया है। युवक को अकेले संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखकर जीआरपी की टीम के विनोद तिवारी मनीष शर्मा अमित ने उससे पूछताछ की एवं उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 9 लाख का सोने का एक बिस्किट बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम कंछेदीलाल गाडरवारा निवासी बताया। युवक से जब उक्त सोने के बारे में बिल आदि कागजात मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया। जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद युवक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामला कायम किया गया |
हिन्दुस्थान सामाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।