जबलपुर: जीआरपी बल ने यात्रियों को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक
जबलपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। जीआरपी थाना में बुधवार को रेल रक्षा समिति की बैठक ली गई। इसके बाद रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को सुरक्षा के लिए जाग्रत किया गया।
अकेले यात्रा कर रही महिलाओं सहित बुजुर्गों एवं अन्य यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन के उपयोग करने एवं समान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की भी जानकारी दी गई। अभियान में महिला यात्रियों को महिला संवाद हेल्प एप डाउनलोड करवाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा यात्रा के दौरान सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।